उत्तराखंड सरकार को नैनीताल हाईकोर्ट से राहत भरी खबर मिली है। आज जब मुख्यम्नत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे तो उन्होंने ज़रूर बाबा केदार से चार धाम यात्रा की सफलता और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की कामना की होगी। जिसका असर उन्हें असर चंद घंटों में दिखाई दे गया और अब नए फैसले के बाद देश दुनिया से आने वाले चार धाम यात्रियों की सीमित संख्या वाली बाध्यता को खत्म करते हुए बेरोकटोक यात्रियों के आने की इजाजत सरकार को कोर्ट से मिल गयी है।
लेकिन ये भी ख़ास हिदायत है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी ईमानदारी से पालन करें और राज्य सरकार इस मामले में पूरा इंतज़ाम सुनिश्चित करे। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पहाड़ की आय का सबसे मजबूत ज़रिया चार धाम यात्रा प्रदेश में पूरे रफ़्तार से आगे बढ़ेगी और स्थानीय निवासियों की आजीविका भी अब मजबूत हो सकेगी।