मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकारी व्यस्तता के बीच अपने बेहद ख़ास निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। आम दिनों में सुरक्षा घेरे और अफसरों से घिरे रहने वाले सीएम धामी धोती कुर्ता पहने अनुष्ठान करते दिखे। हरिद्वार में कुशा घाट पर अपनी माता जी, ईष्ट देवता एवं माँ गंगा के आशीर्वाद से उन्होंने अपने बड़े बेटे दिवाकर का यज्ञोपवीत संस्कार एक सादे और छोटे कार्यक्रम में रीतिरिवाज़ और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया।
सीएम के बड़े बेटे का हुआ जनेऊ अनुष्ठान
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक सामान्य पिता की तरह मुख्यमंत्री अनुष्ठान में बड़े प्रसन्न और उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार के सभी करीबी और खास सदस्य शामिल रहे और इस पूरे आयोजन को सीएम की पत्नी गीता पुष्कर धामी ने अपनी देखरेख में सम्पन्न कराया।