भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के निर्णय लिए जाने का स्वागत करते हुए कांग्रेस द्वारा इस पर सवाल खड़े किए जाने की आलोचना की है । उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है और अब जब सही दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं तो कांग्रेस परेशान है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा की थी कि भाजपा के सत्ता में आने पर समान नागरिक संहिता को राज्य में लागू किया जाएगा। अब इस घोषणा को कार्यान्वित करते हुए उनके नेतृत्व में राज्य कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता लागू करने का जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है और इसका भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है।
उन्होंने कहा कि इससे यह भी साफ है कि भाजपा ने चुनाव पूर्व जनता से जो वादे किए धामी के नेतृत्व में सरकार उन्हें पूरा करने के लिए तत्पर है । डॉ भसीन ने कांग्रेस द्वारा समान नागरिक संहिता पर सवाल खड़े किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस देश में तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने में विश्वास करती है और वह ‘एक देश एक व्यवस्था’ के मौलिक सिद्धांत जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में क्रमशः लागू किया जा रहा है की विरोधी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पता होना चाहिए कि समान नागरिक संहिता लागू किया जाना, संविधान सम्मत है । डॉ भसीन का कहना था कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 44 में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का उल्लेख किया गया है । इसके अलावा यह कार्य राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में भी हैं और गोवा इसका उदाहरण है।
देश की जनता कांग्रेस के खेल को पहचान गई है और इसीलिए कांग्रेस समापन की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस का यही रवैया आने वाले दिनों में कांग्रेस के इतिहास में समेट देगा, यह बात भी दिखाई दे रही है।