उत्तराखंड में कोरोना काफी तेज़्ज़ी से पैर पसार रहा है। दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी आ रही है। आपको बरता दे शुक्रवार को कोरोना के 308 नए केस सामने आए। इनमें से 18 मामले अल्मोड़ा, 1 बागेश्वर, 3 चमोली, 1 चंपावत, 32 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, 2 पिथौरागढ़, 1 रुद्रप्रयाग, 4 टिहरी, 7 यूएसनगर, 16 उत्तरकाशी और शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए, जो 177 हैं।164 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर 13.73 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सक्रिय मामलों की संख्या 1495 हो गई है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 177 नए मामले देहरादून में सामने आए।अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यहां सात साल के बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में इन दिनों फार्म काउंटर के पास रैपिड टेस्ट कर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में सर्दी, बुखार समेत कोरोना के संदिग्ध 60 मरीजों की जांच की गई। जिसमें सात साल के बच्चे समेत 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एहतियात के तौर पर सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। यहां लगातार संक्रमित मरीजों के आने से लोगों में कोरोना को लेकर भय पैदा हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में शुक्रवार को 34 नए कोरोना मरीज आए। गुरुवार को जिले भर में 70 मरीज पॉजिटिव मिले। अब कुल मरीजों की संख्या 238 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है.