Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

पैदल ही तहसील पहुंची दून डीएम सोनिका – लोगों से जानी असल हकीकत 

न्यूज़ वायरस के लिए महविश की रिपोर्ट 

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने अचानक अपनी गाडी तहसील की तरफ मुड़वाई तो किसी को भनक नहीं थी की वो कहाँ जाने वाली है। फिर अचानक एक किनारे गाडी रुकी और पैदल ही डीएम साहिबा तहसील की तरफ बढ़ने लगी। साथ के अधिकारी समझ गए कि आज मैडम  तहसील सदर का औचक निरीक्षण करने वाली है। इसके बाद डीएम पहुंची तहसील जहाँ उन्होंने  संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अपना वाहन तहसील चौक पर रोककर वहां से पैदल ही तहसील परिसर पहुंची । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बारीकी से हर तरफ का निरिक्षण करते हुए कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय में आने वाली शिकायतों/प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें तथा पत्रावलीयों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें ताकि तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को तहसील में संचालित व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।तहसील परिसर में खतौनी कक्ष के बाहर खतौनी नकल लेने वाले लोगों से बातचीत करते हुए तहसीलदार को नियमानुसार नकल देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नकल दस्तावेज की दरों की सूची भी अंकित करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। इसके उपरान्त उन्होने  तहसीलदार कक्ष तथा अन्य स्टाॅफ कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से संपादित कार्यों के बारे में जानकारी ली। जबकि तहसीलदार न्यायालय कक्ष में निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था पाई गई। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पेशकार को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़ी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों की समस्या को सुनते हुए तत्काल तहसीलदार एवं संबंधित पटल प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए।  वहीं जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को तहसील कार्यालय परिसर में संपादित कार्यों के कक्ष के बाहर साइन बोर्ड एवं नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पहुंचे लोगों की शिकायत सुनी तथा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को तहसील परिसर में व्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कार्यालय में अपने कार्यों को पहुंचे लोगों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top