पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर प्रदेश में रहने वाले सशस्त्र बलों और उनके परिवार की शिकायतों के तेज़ी से निस्तारण के लिए सभी जिलों में डिफेंस फोर्सेस हैल्प डैस्क का गठन करते हुए शिकायतों के जल्द से जल्द समाधान एवं निस्तारण के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। इसी कड़ी में देहरादून में पुलिस कार्यालय में स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में डिफेंस फोर्सेस हैल्प डैस्क की स्थापना की गयी है,
जिसमें नोडल अधिकारी पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी मसूरी को नियुक्त किया गया है। पुलिस कार्यालय स्थित डिफेंस फोर्सेस हैल्प डेस्क में सशस्त्र बलों में कार्यरत सैनिक अथवा उनके परिवारजन किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आकर अथवा doonpolice@yahoo.com पर ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में दिए गए इन नंबरों पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं/शिकायतों से अवगत करा सकते हैं।
1- नोडल अधिकारी- पल्लवी त्यागी- 9411112751
2- डिफेंस फोर्सेस हेल्प डेस्क नंबर- 0135-2716209