कहीं पर भी आसपास गड्ढा युक्त सड़क दिखाई देती है तो उसकी फोटो खींचने और फोटो को सरकार के पैच रिपोर्टिंग एप्प पर अपलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के इस रिपोर्टिंग एप्प का निर्माण किया है जिसमें आम जनता उत्तराखंड की खराब सड़कों की फोटो सीधा सरकार को भेज सकती है।
उसके बाद सरकार तुरंत एक्शन लेगी और उन गड्ढों को ठीक करवाएगी। बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एप्प का शुभारंभ किया और कहा कि सरकार को इस तरह का यह पहला प्रयोग है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ इस एप्लीकेशन पर दर्ज करा सकेगा और उस सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद शिकायतकर्ता को एप्लीकेशन पर ही सड़क की फोटो पूरी जानकारी के साथ भेज दी जाएगी।
सीएम धामी ने एप्लीकेशन लॉन्च के समय कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। स्थान की सूचना खुद ही अधिकारियों तक पहुंचेगी। प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करने वाले यह मोबाइल एप्लीकेशन लोनिवि की ओर से विकसित किया गया है।