प्रदेश में हो रही बर्फबारी और भारी बारिश के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ,,,साथ ही उत्तराखंड आ रहै पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। बर्फ़बारी का लुत्फ़ लेने भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड के पर्यटक स्थलों पर पहुँच रहे है ,, वही पर्यटक किसी भी आपातकाल स्तिथि में 112 नंबर डायल कर संभव मदद ले सकते है बताते चलें कि मौसम विभाग ने आज देर रात तक बर्फ़बारी और भारी बारिश का अलर्ट प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जताया है।डीजीपी अशोक कुमार ने कहा बारिश के चलते पुलिस फोर्स के सामने बड़ी चुनौती है। पुलिस फ़ोर्स अलर्ट पर है और हर स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है एसडीआरएफ की टीम हर संभव मदद पहुँचा रही है।।प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में हो रही भारी बर्फबारी के दृष्टिगत DGP अशोक कुमार ने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के इस मौसम में सावधानी बरतें, खुद को सुरक्षित रखें। यदि आप कहीं फंस गए हैं, तो घबराएं नहीं, धैर्य बनाए रखें। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है।
