सरकार का ध्यान जनहित में कम चुनाव जीतने में ज्यादा आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर भाजपा सरकार के 100 दिन के काम पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार के पास कोई एक काम नहीं है जो वह उपलब्धि के तौर पर गिनवा सके ।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 महीने से अधिक का समय सिर्फ चंपावत चुनाव को कैसे जीता जाए इसमें लगा दिया ,इसके लिए उन्होंने अपने मनपसंद अधिकारियों को चंपावत जिले में तैनात किया एवं पूरा ध्यान चुनाव पर रखा क्योंकि वह चंपावत की लगती हुई सीट खटीमा से 3 महीने पहले ही बुरी तरह हारे थे।
उन्होंने आगे कहा कि पुष्कर धामी का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी को बचाने में लगा रहा, ऐसे में वह विकास कार्यों पर क्या ध्यान देते। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि जब से चारधाम यात्रा शुरू हुई है तब से ही धामी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है । उन्होंने कहा कि जहां चारधाम यात्रा में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई ,वही चार धाम की व्यवस्था देखने को मिली ,यात्रियों को पीने के पानी तक की सुविधाएं ना मिल सकी साथ ही चारधाम श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार तक सरकार दे ना पाई ।
