डीएम देहरादून की अनोखी पहल – वैक्सीन लगवाई तो धनतेरस पर बरसेंगे इनाम

देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट –

उत्तराखंड के सबसे चर्चित जिलाधिकारी इन दिनों कोई हैं तो वो हैं डाॅ आर राजेश कुमार , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जबसे राजधानी की कमान राजेश कुमार को सौंपी है , उसके अगले दिन से ही अपनी कार्यशैली से डीएम राजेश कुमार अख़बारों और ब्यूरोक्रेसी की सुर्ख़ियों मे  बने हुए हैं।

कभी सरकारी दफ्तरों में रियलिटी चेक करने पहुँच जाते हैं तो कभी सड़कों पर जाम और अतिक्रमण की ग्राउंड रियलिटी देखने पहुँच जाते हैं , कभी सार्वजानिक बस में नज़र आते हैं तो कभी आईएसबीटी पर जन सुविधाओं का हाल देखते दिखाई दे जाते हैं।

एक बार फिर लोगों के बीच डीएम राजेश कुमार की चर्चा हो रही है और इस बार वजह है एक लकी ड्रा ऑफर। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने देहरादून में सौ फीसदी कोविड टीकाकरण पूरा कराये जाने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और  स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 के संयुक्त प्रयासों को लेकर एक ऎसी ही पहल जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा की जा रही है।

त्यौहारी सीजन में जनपद देहरादून के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने के दृष्टिगत दूसरी डोज टीकाकरण मेला भी जनपद में आयोजित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी/ सीईओ स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ आर राजेश कुमार ने न्यूज़ वायरस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक कोविड वैक्सीनेशन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  टीकाकरण की दूसरी डोज लेने पर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किये जाएंगे।
18 से 02 नवम्बर के बीच टीकाकरण कराने वाले  व्यक्तियों को 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर को साप्ताहिक लक्की ड्रा  एवं 02 नवम्बर धनतेरस को मेगा लक्की ड्रा का आयोजन में पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कारों में स्मार्ट सिटी द्वारा मेगा लक्की ड्रा में इलेक्ट्रिक स्कूटी, एलईडी टेलीविजन विद साउंड सिस्टम एवं डबल डोर रेफ्रिजरेटर के अलावा सांत्वना पुरस्कारों के रूप में स्मार्ट फोन, टेबलेट, माइक्रोवेव, किचन एप्लाइंसेस, फूड प्रोसेसर, ओवन, इंडक्शन, ट्रैक सूट, सूज आदि पुरस्कार रेंडमाइजेशन के माध्यम से लकी विजेताओं को दिए जायेंगे।

जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने दून वासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’’  इसलिए  जिन लोगों के अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं हुए है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र एवं जम्बो साईट पर जाकर टीकाकरण करवायें तथा जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है वह भी अपने निर्धारित स्थानों के अलावा पल्टन बाजार व पैसिफिक माॅल में जनता की सहूलियत हेतु वाॅकिंग वैक्सीनेशन सेन्टर होंगे जहां पर लोग दूसरी डोज लगवा सकते है। इस अवधि में दूसरी डोज का टीकाकरण करवाने वालों को साप्ताहिक लक्की ड्रा और  मेगा ड्रा में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के अनुसार इनाम दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top