विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है…. हरीश रावत ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लालकुआं विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है…
लालकुआं विधानसभा से नामांकन करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने गौलापार जिला नैनीताल की सिद्ध माँ काली मंदिर में पहुंचकर माँ कालिका जी की पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया। वहीँ नामांकन के आखिरी दिन चर्चित विधानसभा सीट लैंसडौन से पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं से अपना नामांकन किया और पुरे जोश के साथ कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाया है।
देहरादून की बात करें तो आखिरी दिन कैंट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांत धस्माना और मसूरी से धामी सरकार में मंत्री भाजपा उम्मीदवार गणेश जोशी ने नामांकन दाखिल किया। वही कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अलग अलग विधानसभा सीटों से अपना नामांकन किया है।