न्यूज़ वायरस के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट
धीरे-धीरे बारिश का मौसम अपना असली रूप दिखाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने 20 जुलाई के रेड अलर्ट के अपने पूर्वानुमान को जारी रखा है। इसके साथ ही 21 व 22 के लिए भी राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पहले भी मौसम विभाग ने मंगलवार की भारी से बहुत भारी बारिश का नोटिस जारी किया था और इन जिलों को रेड अलर्ट में रखा था। आज फिर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।इस लिए आज इन आठ ज़िलों के स्कूल को बंद करवा दिया है। इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। वहीं 21 के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट यथावत रखा गया है।
शेष जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 21 को देहरादून सहित रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। 22 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के लिए कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अलर्ट के चलते प्रदेश में संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन व चट्टान खिसकने के कारण सड़कों में अवरोध, कटाव की समस्या हो सकती है। नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव की समस्या हो हो सकती है।