कोरोना से हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे आप सभी को चिंतित होने की जरूरत है. उत्तराखंड में कोरोना के 177 नए मामले मिले हैं, पिछले कुछ दिनों में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1220 है, जिनमें से देहरादून में सबसे अधिक 626 मामले हैं, इसके बाद नैनीताल में 165 और हरिद्वार में 85 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 1703 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है. इनमें से 1526 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दो गुना से ज्यादा 396 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण दर 10.39 प्रतिशत हो गई है।देहरादून में सबसे ज्यादा 84 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 24, रुद्रप्रयाग में 16, हरिद्वार में 14, ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में 12, टिहरी में पांच, पिथौरागढ़ में चार, अल्मोड़ा व बागेश्वर में दो-दो, चमोली व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। चंपावत में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। इधर, विभिन्न जिलों से 1650 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इस साल राज्य में कोरोना के 1,00,835 मामले सामने आए हैं। इनमें से 95,720 (94.93 फीसदी) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस साल कोरोना से 307 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ख़ुशी की बात तो ये है की उत्तराखंड में ऐसे भी ज़िले है जहाँ कोई नया मामला नहीं मिला। आपको बता दे चंपावत में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। इधर, विभिन्न जिलों से 1650 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इस साल राज्य में कोरोना के 1,00,835 मामले सामने आए हैं। इनमें से 95,720 (94.93 फीसदी) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस साल कोरोना से 307 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.