आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा , स्वतंत्रता दिवस एवं मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में कार्यशाला का आयोजन किया गया.वहीँ राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर-घर तिरंगा स्वतंत्रता दिवस एवं मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संयोजक डॉ मेंदोला , श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ भट्ट , परीक्षा नियंत्रक, विश्वविद्यालय की अनेक प्रोफेसर एवं फैकल्टी तथा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।