उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के नुक्सान का हवाई जायज़ा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी कैबिनेट ने अमित शाह का स्वागत किया। इस दौरान राजयसभा संसद सदस्य अनिल बलूनी और नरेश बंसल भी मौजूद रहे।
ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्रियों का चार धाम को प्रस्थान जारी है सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चार धाम को रवाना हो रहे हैं।
श्री बदरीनाथ धाम हेतु अभी सड़क मार्ग अवरूद्ध बताया जा रहा है फिलहाल यात्रा रुकी हुई है सूत्रों के मुताबिक कुछ देर में सड़क खुलने की संभावना है वहीँ श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा कल से सुचारू हो गयी ।
अच्छी बात है कि आज मौसम साफ है। और चारो धामों में मौसम सर्द लेकिन बारिश नहीं है। बद्रीनाथ में बादल छाये हुए है। इस बीच खबर है कि महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे और आज सीमांत ग्राम माणा का भ्रमण कर रहे हैं।