अगर आप अपने बच्चो की शादी की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये खबर आपको सचेत करने लिए है। ये खबर आपको आने वाले उस खतरे से बचाने के लिए है जो आपके परिवार को बड़ा नुकसान करवा सकती है। आपके घर में रखा शादी का कीमती सामान सुरक्षित नहीं है। कोई है जो आपके कीमती सामान पर नज़र गड़ाए हुए है। थोड़ी सी लापरवाही और लाखों का नुकसान। उस गैंग का जाल पूरे देश में फैला हुआ है और उसके निशाने पर वो घर हैं जहां शादियां होनी हैं। चलिए जानते हैं कैसे ये गैंग काम कर रहा है।
उसने सबसे पहले अपने लिए शादी का सूट सिलवाया, नए जूते खरीदे, हाथ में एक महंगी घड़ी डाली। उसके बाद वो पार्लर गया खुद को तैयार करने। जब उसने शीशे में देखा तो वो खुद को ही नहीं पहचान पाया। वो तैयार था शादी के लिए। ना ना वो दूल्हा नहीं था और ना ही दूल्हे का भाई या रिश्तेदार। वो था सांसी गिरोह का चोर। वो चोर जो शायद आपकी बेटी की शादी में भी बन सकता है बिन बुलाया मेहमान। जो सज-धजकर बारातियों के बीच शादी के पंडाल में घुसकर आपके पर्स में रखा पैसा, जूलरी लेकर फरार हो सकता है।अब आप जान लीजिए ऐसा हम क्यों कह रहे हैं। दरअसल ये गैंग पहले ही देश के कई हिस्सों में अपना काम शुरू कर चुका है। हर इलाके में इस गैंग के लोग होते हैं। ये बकायदा रेकी करके ये पता लगाते हैं कि किसके घर में शादी होनी है और किस दिन होनी है। ये लोग इस काम के लिए छोटे-छोटे लड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस दिन भी इनके गैंग के दो कम उम्र के लड़के अच्छे से तैयार होकर अपने काम पर निकले। ये उसी तरह से सूट-बूट में होते हैं जैसे दूसरे बच्चे शादी में जाते हैं। बारातियों और मेहमानों के बीच इन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है। सबसे पहले देखिए इन्होंने अब तक कहां-कहां और कैसे की है चोरी।
मध्यप्रदेश में इंदौर के भवरकुंआ इलाके में मौजूद एश्वर्य गार्डन उस शाम रौशनी में नहाया हुआ था। मेहमानों का आना शुरू हो चुका था। ये अब्दूल खान की बहन की शादी का पंडाल था। पेशे से इंजीनियर अब्दुल खान अपनी फैशन डिजायनर बहन की शादी अब्दुल ने बड़ी ही धूमधाम से कर रहे थे। अब्दुल की मां के हाथ में कैश और जूलरी से भरा बैग रखा गया था, जिसे वो बहुत की संभालकर चल रहीं थीं। इसी बीच स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ। दुल्हन की मां भी फोटो खिंचवाने आईं। उन्होंने अपना बैग वही स्टेज पर ही पड़ी एक कुर्सी पर रख दिया। करीब दस मिनट बाद जब अब्दुल की मां कुर्सी से अपना बैग लेने वापस लौटीं तो देखा वहां वो बैग था ही नहीं।
बैग को तलाशने की कोशिश की गई। इधर-उधर लोगों से पूछा, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चला। हर कोई परेशान हो गया। बैग में करीब ढाई लाख रुपये और दुल्हन की नथ रखी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पता चला कि एक लड़का जिसकी उम्र दस बारह साल होगी वो स्टेज की तरफ बढ़ा। उसने अच्छा कीमती सूट पहना हुआ था, देखकर लग रहा था कि शायद शादी में आई किसी मेहमान का बेटा हो। उसने सबके सामने बिना डर के कुर्सी से बैग उठाया और वहां से निकल गया। इस शख्स के साथ एक और लड़का भी था। वो इतने अच्छे से तैयार थे कि किसी को शक भी नहीं हुआ और वो दोनों वहां से फरार हो गए।उसी दिन इंदौर के ही हीरानगर इलाके मौजूद मिलन बैंक्वट में भी इन दोनों चोरों ने हाथ साफ किया। यहां पर एक होटल मैनेजर योगेन्द्र सिंह पुनिया की बहन की शादी थी। स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान ही यहां भी इन लोगों ने एक बैग चुरा लिया। दुल्हन की बहन के पास वो बैग पड़ा था जिसमें पांच लाख रुपये और कुछ ज्वैलरी थी। ये दोनों लड़के लगातार उस बैग पर नज़र बनाए हुए थे। जैसे ही फोटो खिंचवाने के लिए दुल्हन की बहन ने बैग नीचे रखा ये पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उस बैग को उठाकर ले गए और किसी को कुछ पता ही नहीं चला। बाद में सीसीटीवी देखने के बाद परिवारवालों को पूरा माजरा समझ आया कि उनका लाखों का नुकसान हो चुका है।
प्रवीण मित्तल की बेटी की सगाई का फंक्शन चल रहा था। सब बेहद खुश थे, लेकिन उनकी खुशी भी अचानक परेशानी में तब्दील हो गई जब प्रवीण को पता चला कि उनके पास रखा बैग गायब हो चुका है। प्रवीण मित्तल खुद उस बैग को लेकर घूम रहे थे जिसमें 5 लाख की जूलरी और करीब 60 हज़ार रूपये कैश पड़े हुए थे। फोटो खिंचवाने के लिए प्रवीण ने कुछ देर के लिए ही बैग नीचे रखा, लेकिन जब वो दोबारा बैग लेने आए तो वो गायब हो चुका था। सीसीटीवी में पता चला कि सूट-बूट पहने एक लड़के ने उस बैग को वहां से उठा लिया और फिर वहां से फरार हो गया।
यहां भी एक पंडाल में ऐसे ही चोर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। मंजुला वत्स अपनी बेटी की शादी धूम-धाम से करवा रही थीं। शादी का बैग जिसमें शादी के लिए इस्तेमाल होने वाला पैसा और कुछ सोने की अंगूठियां रखी हुईं थी वो खुद मंजुला ने अपना पास रखा हुआ था ताकि कोई प्रॉबल्म न हो, लेकिन चोर इतना शातिर था कि वो बैंक्वट में आया भी और बैग लेकर फरार भी हो गया। मंजुला के मुताबिक चोर ने एक बार उनके कंधे में कुछ स्प्रे भी डाला जिसके बाद उन्हें कंधे में खुजली होने लगी, लेकिन उन्होंने बैग को अपने पास ही रखा। थोड़ी देर बाद फोटो खिंचवाने के लिए मंजुला ने बस चंद मिनटों के लिए ही कंधे से बैग हटाया और शायद चोर को वो मौका मिल गया जिसकी तलाश में वो था। इतनी ही देर में सूट-बूट वाला चोर बैग को ले उड़ा और किसी को कुछ खबर भी नहीं हुई।
ये जितनी भी घटनाएं हुई इन सब में लोगों ने बैग बस कुछ देर के लिए ही नीचे रखा, लेकिन चोर तो पहले से ही उस पल के लिए घात लगाए बैठा था। बस एक चूक और लाखों का नुकसान। दरअसल ये गैंग इतना शातिर तरीके से चोरी करता है कि कोई समझ ही नहीं पाता। जब हमने इस बारे में कुछ गार्ड्स से बात की तो उन्होंने अपनी समस्याएं बताई कि आखिर क्यों ये चोर पकड़ में नहीं आते। ये चोर बिल्कुल उसी तरह से बन-ठन कर आते हैं जैसे बाकी मेहमान और ऐसे में इनसे सवाल करने में गार्ड्स भी डरते हैं। गार्ड्स को लगता है कि कहीं वाकई में इन्होंने किसी गेस्ट से सवाल किया और उसे बुरा लग गया तो इनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। इसके अलावा शादियों में लड़के और लड़की दोनों तरफ से मेहमान होते हैं और ज्यादातर लोग एक दूसरे को नहीं जानते हैं और इसी का फायदा उठाता है ये गैंग।