विशेष रिपोर्ट – प्रियांशु द्विवेदी
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है यहाँ कोरोना के बढ़ते मामलों का असर एजुकेशन सिस्टम पर पड़ने लगा है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 से 31 जनवरी, 2022 के बीच होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बीते दिन यूनिवर्सिटी ने यूजी के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स और पीजी के छात्रों को छात्रावास खाली करने और अपनी सुरक्षा के लिए घर लौटने को भी कहा है। यूनिवर्सिटी ने यह फैसला, यूजी स्टूडेंट्स में कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद लिया गया है।
इसके साथ ही कई में खांसी, सर्दी और बुखार जैसे कोविड -19 लक्षण दिखाई देने लगे थे। वहीं यूनिवर्सिटी के इस फैसले के बाद यूजी और पीजी दोनों परीक्षाओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी 2022 में होने की संभावना है। ऐसे में जो भी यूजी, पीजी की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.lkouniv. ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि जल्द परीक्षा की नई तिथियां घोषित की जाएगीं।