देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की विशेष रिपोर्ट –
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव का पूरा माहौल बन चुका है। भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता रैलियों , मीटिंगों और बयान के ज़रिये तरह-तरह के वादे कर जनता को लुभाने में लगे हैं। ऐसे में राज्य की धामी सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार , विपक्ष के हरीश रावत हों या टीम केजरीवाल 2022 के रण को जीतने के लिए कोई भी दल कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता है।
अब इसी रफ़्तार को और गति देने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तराखंड में होंगे जहाँ हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज में आयोजित सभा के जरिये जनता को करोड़ों रुपये की सौगात देने की तैयारी है। इसके लिए जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी युद्धस्तर पर खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं।पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए अपनी पार्टी के लिए माहौल तैयार करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं को कई लंबित योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसमें जमरानी बांध परियोजना, राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग, पुलों के अलावा एम्स का सेटेलाइट सेंटर शामिल है।इसमें 40 करोड़ की हल्द्वानी, रुद्रपुर से गदरपुर व 42 करोड़ रुपये का बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा मोटर मार्ग भी शामिल है। साथ ही शिक्षा, पर्यटन समेत उद्योगों से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर भी घोषणा करने की उम्मीद है। इसके अलावा छोटी-बड़ी तमाम योजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।