देहरादून में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी इस दौरान साथ नज़र आये। आपको बता दें कि दिल्ली से लेकर देहरादून तक कुछ दिनों से कांग्रेस सड़कों पर है और बीजेपी सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी लीडर सोनिया गाँधी से हो रही ईडी की पूछताछ के विरोध और अपनी नेता के सपोर्ट में में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व विधायक राजकुमार और दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसजनों नें घंटाघर चौराहे पर भाजपा का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।