आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनावी माहौल को तेज़ करते हुए डोईवाला विधानसभा से अपना प्रत्याशी उतार दिया है ये दावा है आप नेता राजू मौर्या केतन का जिनके समर्थकों ने आज जश्न मनाया है। प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ‘केतन’ के प्रत्याशी घोषित होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
आज सुबह से ही कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डोईवाला प्रत्याशी राजू मौर्य ‘केतन’ के आवास पर एकत्र हुए और बालावाला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजू मौर्य ‘केतन’ का स्वागत किया इस दौरान जगह जगह आप नेता का समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
लेकिन इन सबसे अलग मामला चुनाव जीतने से ही बनेगा और बिगड़ेगा लिहाज़ा कांग्रेस हो या भाजपा कोई भी पार्टी डोईवाला जैसी अहम सीट को हाँथ से जाने नहीं देना चाहेगी। तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या आप इस हॉट सीट पर आप झाड़ू फेरेगी या हाथ और कमल में से ही कोई फिर कब्ज़ा जमायेगा ?