सैमसंग की S-23 स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च

देहरादून में रात 12 बजे न्यूज़ वायरस के सीईओ सलीम सैफी ने किया S- 23 लॉन्च और अनफोल्ड

सैमसंग के उत्तराखंड ज़ोनल हेड नागेंद्र बालियान,एरिया सेल्स मैनेजर अभिजीत और एरिया प्रोग्रामिंग मैनेजर नौशाद अली सहित सैमसंग के अन्य अधिकारी रहे मौजूद

सैमसंग स्मार्ट कैफे,अरोरा एंटरप्राइज के प्रबंध निदेशक ऋषि अरोरा ने बताया एस 23 सीरीज को अदभुत,200 मेगापिक्सल का कैमरा मुख्य आकर्षण

मो.अरशद
न्यूज़ वायरस नेटवर्क

सैमसंग की बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी S-23 सीरीज रात 12 बजे उत्तराखंड में लॉन्च हो गई, न्यूज़ वायरस नेटवर्क के सीईओ एवं समूह संपादक सलीम सैफी ने कनॉट प्लेस में आयोजित सैमसंग के कार्यक्रम में एस 23 सीरीज को लॉन्च करते हुए अनफोल्ड किया,बतौर मुख्य अतिथि सलीम सैफी ने “शेयर दा एपिक” स्लोगन वाली इस सीरीज को अतुलनीय तकनीक का प्रतीक बताया,उन्होंने कहा कि 200 मेगापिक्सल का कैमरा इस सीरीज को अलग बनाता है और इसका बैंकिंग एप्स सुरक्षा कवच इनबिल्ट खूबियों से भरा है।

सैमसंग के उत्तराखंड ज़ोनल हेड नागेंद्र बालियान ने अपने प्रतिद्वंदियों को सुरक्षा कवच के बारे में आड़े हाथों लेते हुए दावा किया की वो सेब या कोई फल अपने ग्राहकों को नही बेचते बल्कि भरोसा देते है संपूर्ण सुरक्षा का और सर्वश्रेष्ठ तकनीक का,बालियान ने कहा कि जब तक उनका ग्राहक खुद ही गलती नही करता तब तक कोई भी साइबर क्रिमिनल उनके सुरक्षा कवच को नही तोड़ सकता,उन्होंने दावा किया है कि सैमसंग अपने ग्राहकों को अनब्रेकेबल सुरक्षा दे रहा है।

एरिया सेल्स मैनेजर अभिजीत ने कहा कि हमारे ग्राहकों का भरोसा ही हमारी गुणवत्ता का प्रतीक है,उन्होंने कहा कि सैमसंग की कोशिश रहती है कि बिजनेस क्लास,फोटो और गेम लवर्स को एक साथ मर्ज करते हुए एस पेन का भी उम्दा इस्तेमाल किया जाए, एस पेन फीचर कई मायने में महत्वपूर्ण है जो एक साथ कई चौकाने वाले फीचर्स से लोडेड है।

एरिया प्रोग्रामिंग मैनेजर नौशाद अली ने बताया कि S-23 सीरीज प्रोग्रामिंग के मामले में वर्तमान जेनरेशन की सर्वश्रेष्ठ प्रोग्रामिंग है,उन्होंने कहा कि गेम लवर्स हो,फोटो लवर्स,वीडियो एडिटिंग करने वाले या विलोगर्स सभी को ध्यान में रखते हुए बिजनेस क्लास के लिए खास प्रोग्रामिंग की गई है।

सैमसंग स्मार्ट कैफे,अरोरा एंटरप्राइज के प्रबंध निदेशक ऋषि अरोरा ने एस सीरीज की जबरजस्त डिमांड पर खुशी ज़ाहिर की है,ऋषि अरोरा ने एस 23 सीरीज की कीमतों के साथ साथ विभिन्न मॉडल्स के बारे में बताया कि एस 23 अल्ट्रा 1,24,999 से लेकर 1,54,999 तक अलग अलग स्टोरेज कैपेसिटी के साथ 256 जीबी,512 जीबी और 1 टीबी के साथ 12 जीबी रैंप में भी उपलब्ध रहेगा,S- 23,S-23 प्लस और S-23अल्ट्रा के साथ स्मार्ट वॉच एलटीई,बड्स,अपग्रेड बोनस इत्यादि विशेष प्रोत्साहन स्कीम भी ग्राहकों को ऑफर की गई है,जिसमे कुछ भुगतान अलग से करना होगा।

इस लॉन्चिग कार्यक्रम में सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के चाहने वाले ग्राहक रात 12 बजे से 2 बजे तक कनॉट प्लेस के सैमसंग स्मार्ट कैफे, आर.आर एंटरप्राइज पर फोन खरीदने के लिए डटे रहे,यास्मीन,उमेश भाटी,जुल्फिकार अहमद,अंशुल रस्तोगी,मंजू रस्तोगी,नौशाद अख्तर आदि ने रात में ही S-23 अल्ट्रा में काफ़ी रुचि दिखाई,खरीदा और स्मार्टफोन के स्मार्ट कैमरे को अदभुत बताया।

सैमसंग की इस बहुप्रतीक्षित S-23 सीरीज के फोन फिलहाल प्री- रिजर्व्ड कराने वाले ग्राहकों को दिए जा रहे है जबकि प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों कंपनी 23 फरवरी फोन उपलब्ध कराएगी।

ग्राहक फीडबैक मिलजुला रहा यास्मीन ने कहा कि ये स्मार्ट फोन 3 अलग अलग रंगो में लॉन्च किया गया है जो बहुत अच्छा है,जुल्फिकार ने बोला कि फोन तो अच्छा है लेकिन उसके साथ सिर्फ़ एक केबिल दी गई है उसमे कोई चार्जिंग एडॉप्टर नही है,जब इतना महंगा फोन बेच रहे है तो एडॉप्टर न देकर सैमसंग ग्राहकों का अपमान कर रहा है,एडॉप्टर साथ होना चाहिए,उमेश भाटी ने कहा की सैमसंग एस सीरीज लेनी हैं सिर्फ़ इस लिए खरीदा मगर ग्राहकों को फोन घर ले जाने के लिए बहुत ही साधारण किस्म का कैरी बैग दिया गया है.

जो अच्छा नहीं लगा, उम्दा किस्म का कैरी बैग देना चाहिए, अंशुल रस्तोगी बहुत खुश थे फोन खरीदा और हाथो हाथ अपनी पत्नी मंजू रस्तोगी को गिफ्ट कर दिया,उन्होंने अफ़सोस जताया कि वो वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी को S-23 अल्ट्रा गिफ्ट नही कर पाए थे तो मजबूरी में आज गिफ्ट किया अगर वेलेंटाइन डे से पहले लॉन्च किया जाता तो बेहतर होता जबकि मुख्य अतिथि सलीम सैफी ने सैमसंग मैनेजमेंट को सुझाव दिया कि इतने महंगे फोन खरीदने वालो को सैमसंग कंपनी की तरफ़ से विशेष तौर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि अत्याधुनिक स्मार्टफोन के ज्यादा से ज्यादा फीचर्स का सदुपयोग ग्राहक कर सके,सलीम सैफी ने सैमसंग को सलाह दी कि फोन के स्मार्ट फीचर्स की जानकारी के अभाव में फोन की उपयोगिता पर सवाल खड़े होते है,उसके सुरक्षा कवच और ऐप सुरक्षा के साथ साथ कंपनी को चाहिए कि वो साइबर अपराधो की रोकथाम के लिए ग्राहकों को जागरूक किया करें और उसकी सुरक्षा ट्रेनिग देना भी अनिवार्य होना चाहिए

इस मौके पर स्टोर मैनेजर संसार सिंह,तकनीकी एक्सपर्ट फैजल खान और हर्ष वर्मा ने अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top