एसपी श्वेता चौबे ने IPC 41 (ए) की वर्कशॉप आयोजित कर प्रभावी पुलिसिंग का दिया मन्त्र

चमोली , 22 सितंबर ,उत्तराखंड पुलिस की सीनियर IPS और पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के नेतृत्व में जिला पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों/निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को क्रिमिनल अपील संख्या- 1277/2014 अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य व अन्य में पारित माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) का पालन किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस बेहद महत्वपूर्ण कार्यशाला में धर्मेन्द्र कुमार ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चमोली ने उपस्थित सभी क्षेत्राधिकारियों/निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को भौतिक रूप से और जो विवेचक उपस्थित नही हो पाये उन्हे गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन रूप से प्रजेन्टेशन के माध्यम से धारा 41(ए) सीआरपीसी के प्राविधानों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी विवेचको को बताये गये कानूनी प्राविधानों का नियमतः पूर्णतः पालन करने की हिदायत भी दी गयी जिससे प्रदेश की मित्र पुलिस की पहचान और शान को आगे बढ़ाने में जिले के हर पुलिस कर्मी द्वारा बेहतरीन भूमिका निभाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top