जब से उत्तराखंड में नए एसएसपी ने कमांड ली है तबसे आए दिन हरकत में दिखाई दे रहे है एसएसपी दलीप सिंह, इस बार बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर चर्चे पर है, बता दे देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने जिले में तैनात 29 निरीक्षकों और निरीक्षकों के बंपर ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। एसएसपी के आदेश के अनुसार 16 उप निरीक्षकों को वर्तमान पद से हटाकर नये स्थान पर पदस्थापन किया गया है. जबकि नए थाना कोतवाली की जिम्मेदारी 13 निरीक्षकों को दी गई है। उन्हें तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
पटेलनगर, कैंट,नेहरु कॉलोनी, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला सहित सात थानों के इंचार्ज बदले गए हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अलावा पांच चौकी इंचार्ज बदले गए हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुचारु बनाने के लिए जिले में तैनात 29 निरीक्षकों और 13 निरीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है. साथ ही एसएसपी का तबादला करते हुए उन्हें तत्काल नवनियुक्त स्थान पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस लाइन से वर्तमान पदस्थापना उपनिरीक्षक बलदेव सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर तथा उपनिरीक्षक विनय शर्मा को वर्तमान पदस्थापना कोतवाली मसूरी को पदस्थापना पद प्रभारी करणपुर का पदभार दिया गया है।
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को थाना प्रभारी छावनी से कार्यमुक्त कर नई पदस्थापना, प्रभारी निरीक्षक विकासनगर कोतवाली एवं निरीक्षक मनोज मनवाल प्रभारी निरीक्षक डोईवाला कोतवाली को नया पदस्थापना प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय को सौंपा गया है. . इंस्पेक्टर दिग्पाल सिंह कोहली को डीसीसी पुलिस कार्यालय के प्रभार से मुक्त कर मसूरी कोतवाल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।