बनबसा के बमनपुरी गाँव में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह सम्भव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को मजबूत करने का काम किया है।
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत को चुना है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत के विकास के लिए अभी से बहुत चिंतित हैं। मंत्री ने कहा कि समाज की धुरी मातृशक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है और मैं सभी को प्रणाम करता हूँ। पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सर्टिफिकेट देने का काम चम्पावत विधानसभा की मातृशक्ति करेगी। उन्होंने 31 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि धामी जी जीत रहे हैं, बस हमको उनकी जीत को ऐतिहासिक बनाना है। प्रत्येक क्लस्टर को 5 लाख का अनुदान दिया, ब्याज मुक्त ऋण सहित कई अन्य कार्य मेरे द्वारा अपने मंत्रित्व काल में किया था।
इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कमला मेहर, माया मेहर, राखी, नीरू देवी, नीलम, कृष्णा देवी, भावना चंद सहित कई महिलायें उपस्थित रहे।