उत्तराखंड कांग्रेस में सब ठीक ठाक नहीं है। बयानों के ज़रिये हमले हो रहे हैं तो रूठे को मनाने का दौर चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैसाखी पर्व, महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती पर हरिद्वार पहुंचे…. चर्चाओं के बाज़ारव को गर्म करने में माहिर पूरक सीएम रावत ने वीआईपी घाट पर गंगा में स्नान किया… अब ऐसा कैसे होता कि हरीश रावत बयां न देते लिहाज़ा जब उन्होंने लाइ कैमेरा एक्शन देखा तो बयानों के तीर छोड़ ही दिए। सीएम धामी के उप चुनाव लड़ने पर कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस दमदार प्रत्याशी उतारेंगे।
उथल पुथल के बीच गंगा स्नान : हरीश रावत विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में हो रही उथल-पुथल पर कहा थोड़ा विचार, थोड़ा मंथन है…. क्योंकि जब अप्रत्याशित तरीके से लोग समझ रहे थे कि हम जीत रहे और कांग्रेस सत्ता में आ रही है… वैसा नहीं हुआ तो फिर एक मानसिक हलचल तो होती ही है… लोगों को धक्का लगता है, कुछ लोग हैं, जो भावनाओं को कंट्रोल कर पाते हैं और कुछ लोग भावना कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, लेकिन अंततोगत्वा सब ठीक होता है…
हरदा ने किस पर कहा नो कमेंट्स: प्रदेश कांग्रेस में नए पदाधिकारियों को बनाए जाने पर उन्होंने कहा इस मामले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, यह पार्टी का निर्णय है… हरीश धामी की टिप्पणी और पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा जब किसी समय कोई अप्रत्याशित चीज होती है तो भावनाएं उद्वेलित होती हैं और भावनाओं के बाद जो बातें आती हैं, वह ठंडे धरातल पर होंगी तब देखेंगे ..