अगर आप भी कुछ पुरानी चीजों को इकठ्ठा करने के शौकीन है, तो आज हम आपको एक ऐसा आइडिया बताते हैं, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। अगर आपने भी इकट्ठा की गई चीजों में कोई पुराने नोट संभालकर रखें है, तो आपको इनके बदले पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। आज हम जिस पुराने नोट की बात कर रहे है वो 5 रुपये (5 Rupee) का पुराना नोट है। हम आपको बताते है कि कैसे आप इस नोट के बदले पैसा कमा सकते हैं।
आज हम 5 रुपये (5 Rupee) के जिस नोट की बात की बात कर रहे हैं, उसके पीछे ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान हो या नोट के सीरियल नंबर के अंतिम अंक 786 हो। अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोट है, तो आप इसके बदले घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। कई वेबसाइट आज के समय में ऐसी है, जो पुराने नोटों को अच्छी कीमत पर खरीदती है। इनमें कोइनबाजार (CoinBazzaar), ईबे (Ebay) और कलेक्टर बाजार (CollectorBazar) जैसी वेबसाइट शामिल हैं।
वेबसाइट पर ऐसे बेचे अपना पुराना नोट
– इन वेबसाइट पर पुराने नोट बेचने की लिए सबसे पहले वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
– इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अपने आप को सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा।
– इसके बाद 5 रुपये नोट की एक साफ और क्लियर फोटो वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
– फिर वेबसाइट आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो को विज्ञापन के लिए डाल देगी।
– दुर्लभ सिक्के खरीदने वाले लोग विज्ञापन को देखकर आपसे संपर्क करेंगे।
– और फिर आप अपने सिक्के की कीमत तय कर लाभ कमा सकते हैं।