अबकी बार जनता की सरकार – प्रियंका गाँधी

हरिद्वार , रामनगर में बीजेपी पर जमकर बरसी प्रियंका गाँधी

देवभूमि से गाँधी परिवार के रिश्ते गिनाये , हुयी भावुक

पलायन , अंकिता भंडारी और रोज़गार रहे भाषण के अहम मुद्दे

अपने पहले दौरे में जब देवभूमि के मंच से प्रियंका गाँधी भाषण दे रही थी तो लगा उनमें तेवर स्वर्गीय इंदिरा गाँधी का समा गया था , लोग भाषणों पर तालियां बजा रहे थे और नेता मन ही मन इस समर्थन से मुस्कुरा रहे थे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तराखंड में नैनीताल के रामनगर पहुंची यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बताया कि,उत्तराखंड से मेरे परिवार का खास रिश्ता है.यहां पर मेरे बचपन की बहुत सारी यादें हैं.मेरे पिता,भाई,बेटे और मैंने भी यहां से पढ़ाई की है.हमें जब भी मौका मिलता है अपने बच्चों के साथ मैं यहां छुट्टी मनाने आती हूं.अपना सौभाग्य मानती हूं कि,आज मैं रामनगर आई हूं। कब तक ये कांग्रेस को दोष देते रहेंगे-प्रियंका गांधी

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजपे की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि,भाजपा नेता हमेशा कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हैं जबकि 10 सालों से कांग्रेस सत्ता में भी नहीं है सत्ता में तो भाजपा की सरकार है।प्रियंका गांधी ने कहा,कब तक ये कांग्रेस को दोष देते रहेंगे?पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का राज नहीं है,10 वर्षों से भाजपा पूर्ण सत्ता में है…कहते हैं 400 पार और अधिक बहुमत चाहिए।भाजपा के लोग कहते हैं कि,75 सालों में कुछ नहीं हुआ,अगर नहीं हुआ तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया? आईआईटी,आईआईएम और देश में एम्स कहां से आए…..अगर पंडित जवाहर लाल नेहरु ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता को क्या आज ये सब संभव था?

पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जुटी भीड़ से यशपाल आर्य उत्साहित

आपको बता दें कि,प्रियंका गांधी ने नैनीताल के राममनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है.जिसके लिए नेता विपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश कांग्रेस की टीम ने जमकर पसीना बहाया था और एक भारी भीड़ जुताई जिसके सामने आज पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत इस जनसभा में प्रियंका जमकर ग़रज़ी। यहाँ से गणेश गौदियाल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.इनके सामने चुनावी मैदान में बीजेपी के अनिल बलूनी ताल ठोंक रहे हैं।प्रियंका गांधी की 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में ये पहली रैली थी ।

अग्निवीर योजना को रद्द करने का किया वादा

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर अपने उत्तराखंड दौरे की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,आज देवभूमि उत्तराखंड की बहनों-भाइयों से संवाद करने का सुअवसर मिला.आप देश के किसी कोने में चले जाइए,जनता एक ही बात कह रही है कि…बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है,वीरभूमि उत्तराखंड के जो नौजवान सेना में जाने का सपना देखते थे,वे आज निराश हैं.मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का सपना तोड़ा है,कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही अग्निवीर को रद्द करके सामान्य भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी…प्रियंका गांधी ने कहा,जनता से मेरी एक ही अपील है कि अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए और अबकी बार जनता की सरकार बनाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top