मामला हरिद्वार का है जब एक व्यक्ति किडनी बेचने हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचा। युवक की बात सुनकर अस्पताल स्टाफ के होश उड़ गए। युवक ने बताया कि वह नैनीताल जिले के देवीधुरा का रहने वाला है. हरिद्वार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। एक साल पहले पिथौरागढ़ निवासी ने एक दोस्त से एक लाख रुपये उधार लिए थे, जो अब तक नहीं चुकाए हैं।
दोस्त से उधार लिए गए एक लाख रुपये नहीं लौटा पाने से परेशान युवक अपनी किडनी बेचने जिला अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि दोस्त पैसे मांग रहा है लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह वापस दे सके। वह अपनी किडनी बेचकर कर्ज चुकाना चाहता है।
युवक ने बताया कि वो फैक्ट्री में एक छोटी सी नौकरी करता है, जिससे उसका घर बड़ी मुश्किल से चलता है। उसने अपने दोस्त को पैसे देने के लिए एक या दो दिन का समय दिया है। पैसे के अभाव में वह अपनी किडनी बेचना चाहता है।
लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे समझाया कि शरीर के अंगों की खरीद एक अपराध है. इसके बाद युवक को अस्पताल से वापस भेज दिया गया।