कोटद्वार वन परिक्षेत्र में अपने पशुओं को चराने के लिए ले गई पांच महिलाओं पर मंगलवार को हाथी ने हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब महिलाएं लैंसडाउन वन मंडल के कंपार्टमेंट नंबर 5 ग्वालगढ़ गई थीं।
ध्रुवपुर निवासी लक्ष्मी चौधरी (48) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दिनकर तिवारी ने कहा, “महिलाएं जंगल में एक संकरी गली पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, जबकि एक जंबो संभवत: नदी की ओर जा रहा था, तभी उसने समूह का नेतृत्व कर रही महिला को लात मार दी।” राज्यपाल रितु खंडूरी ने अपने कर्मचारियों को घायलों से मिलने के लिए भेजा। इस साल राज्य में हाथियों के हमले से कम से कम सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 हाथियों की कई कारणों से मौत हो चुकी है.