Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

दिग्विजय का रामदेव पर हमला, कहा- ढोंगी बाबा को पहचानने में हुई बहुत देर, गिनाए 150-150 करोड़ रुपये वाले ‘अहसान’

[ad_1]

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामदेव पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामदेव पर निशाना साधा है.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने योग गुरु बाबा रामदेव पर हमला करते हुए न सिर्फ ढोंगी बताया है बल्कि कांग्रेस राज में मिली सहायता को लेकर भी ताना सका है. इसके साथ उन्‍होंने रामदेव का भाजपा का एजेंट भी बताया है.

भोपाल/नई दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्‍य सभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर हमला किया है. कांग्रेस नेता ने रामदेव का कांग्रेस राज में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते एक वीडियो शेयर करे हुए लिखा, ‘ढोंगी रामदेव को पहचानने में लोगों को बहुत देर लगी. यह शुरू से ही भाजपा का एजेंट बना हुआ था.

यही नहीं, इसके साथ दिग्विजय सिंह ने रामदेव को कांग्रेस की सरकार में मिले लाभ को लेकर भी ताना कसा है. उन्‍होंने लिखा, यह भी जानना आवश्यक है कि जिस कांग्रेस को यह (बाबा रामदेव) कोस रहा है, उसी ने इसे दो फूड पार्क के लिए 150-150 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था. एक हरिद्वार में और एक रांची में. उत्तराखंड में जमीन भी कांग्रेस सीएम नारायण दत्त तिवारी ने ही दी थी. जिस दिन बीजेपी, मोदी और शाह गए, यह फिर पल्टी मारेगा.’

बता दें कि कांग्रेस की सरकार में बाबा रामदेव ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कई राज्‍यों में प्रदर्शन किया था, लेकिन वह इस समय चुप्‍पी साधे हुए हैं. इसी बीच एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा, ‘ 5 नवंबर 2011 की तारीख थी,पेट्रोल का दाम 68 रुपये. तब रामदेव जालंधर में साइकिल पर विरोध का अनुलोम-विलोम कर रहे थे, आज 100 पार है तो सन्नाटे की सांस खींचें हुए हैं. ऐसी भी क्या मजबूरी है ?’ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसी वीडियो को रिट्वीट किया है.

एलोपैथी बनाम आयुर्वेद विवाद फंसे रामदेवइन दिनों रामदेव बाबा अपने विवादित बयानें के चलते सुर्खियों में हैं. एलोपैथी और आयुर्वेद को लेकर बाबा रामदेव के दिए बयानों की चौतरफा चर्चा हो रही है. हालांकि उन्‍होंने इस मामले पर अपनी तरफ से सफाई भी दे दी है. बावजूद विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ एक वीडियो में खुलकर बयानबाजी की थी. एलोपैथी को जानलेवा, आधी अधूरी चिकित्सा पद्धति बताते हुए यहां तक कहा कि एलोपैथी के पास तो एसिडिटी तक का स्थायी इलाज नहीं है. इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव को एक पत्र लिखा जिसके बाद योग गुरु ने अपना बयान वापस लिया. हर्षवर्धन ने इसे रामदेव की परिपक्वता और बड़प्पन बताया था.





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top