Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

बेरोज़गारी के लिए भाजपा के पास कोई रोड मैप नहीं – राजकुमार

किसान की आय घटी और कर्ज बढ़ा – राजकुमार

देहरादून : लोकसभा चुनाव में गाँव गाँव गली गली वोट और स्पोर्ट के लिए पार्टी का झंडा थामे दिखाई दे रहे हैं राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार , इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार ने कहा कि बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के पास कोई रोड मैप नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2014 में दावा किया गया था कि स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी और काला धन देश में वापस लाया जाएगा। वहीं, देश को मिला इलेक्टोरल बांड जैसा बड़ा घोटाला मिला। 2014 में ही डॉलर को रुपए के बराबर लाने की बात कही गई थी। आज डॉलर ₹83 के बराबर है। नॉर्थ ईस्ट में कानून बहाली की बात कही गई थी। आज नॉर्थ ईस्ट जल रहा है और भाजपा ने मौन साध रखा हैं। 100 स्मार्ट सिटीज की बात कही गई थी, लेकिन चीन स्मार्ट विलेज बना रहा है

उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर में दावा था कि किसान की आय दुगनी करेंगे, लेकिन हकीकत यह है कि आज किसान की आय घटी है और कर्ज भी बड़ा है। 2014 में प्रति किसान 47000 कर्ज था, जो आज 74000 रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना में लाभार्थियों को बढ़ाने की बात की गई थी, लेकिन लाभार्थियों में 67% की गिरावट आई है। इस योजना के तहत पहले लाभार्थी 12 करोड़ हुआ करते थे, अब चार करोड़ रह गए हैं। शॉर्ट टर्म न्यू एग्रीकल्चर लोन जिसमें एक लाख का लोन जीरो परसेंट ब्याज पर देने की बात कही गई थी, परंतु 7% ब्याज किसानों को देना पड़ रहा है। सिंचाई शत प्रतिशत करने की बात कही गई थी, पर वह घटकर 52% हो गई है।

इसी तरह बीजेपी के 2019 के मेनिफेस्टो में यह दावा किया गया था कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 40 करोड़ को मार्केट ओरिएंटेड ट्रेंनिंग दी जाएगी, पर यह ट्रेनिंग मात्र 1.4 करोड़ को मिली। शिक्षा के क्षेत्र में यह दावा किया गया था कि हर सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लासेस बनाई जाएगीं, परंतु आज 10 लाख सरकारी स्कूलों में से मात्र 37000 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनके पास कंप्यूटर हैं। दावा यह किया गया था कि 200 नवोदय और केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, परंतु मात्र 56 केंद्रीय विद्यालय खोले गए। वहीं, यूपीए की 10 साल की सरकार में 2002 केंद्रीय विद्यालय खोले गए। इस मौके पर कांग्रेस नेतैा वीरेंद्र बिष्ट, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, राजेंद्र खन्ना, अशोक कुमार, विवेक चौहान, राकेश दीपा चौहान, जागीर खान, एजाज, इंतजार आदि भी साथ थे। वक्ताओं ने बीजेपी पर झूठ परोसने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में युवाओं के रोजगार, महंगाई, गरीबी आदि पर कोई बात नहीं हुई है। वहीं ये देश के बड़े मुद्दे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top