
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने यूक्रेन से बॉर्डर में पहुंचे मेडिकल के विद्यार्थियों विनायक थपलियाल एवं अस्मिता थपलियाल के परिजनों से उनके आवास समृद्धि एनक्लेव कारगी चौक पर मुलाकात की। मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कार्यालय ने बताया की जिला प्रशासन एवं पीएमओ कार्यालय जनपद एवं राज्य के विद्यार्थी एवं लोगों को घर वापसी के लिए निरन्तर भारतीय दूतावास से समन्वय बनाये हुए है तथा निरन्तर भारतीय विद्यार्थी एवं लोगों को सकुशल घर वापसी के लिए कार्य में जुटी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी से फ़ोन पर बात कर दोनों विद्यार्थी की वर्तमान लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर परिजनों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों ने बताया है कि भारतीय दूतावास भी बच्चों सेे नियमित सम्पर्क बनाये हुए है। उन्होंने परिजनों को छात्रों की वापसी के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन द्वारा यूक्रेन में फंसे जनपद एवं राज्य के लोगों व छात्रों की सुरक्षित घर वापसी के लिए शासन एवं केन्द्र सरकार से नियमित संपर्क बनाते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी परिजनों से जिनके बच्चे एवं रिश्तेदार वर्तमान मे यूक्रेन में फंसे है उन्हें जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 1077 (टोल-फ्री), 07534826066 व ई-मेल आई0डी0- deoc.pgrc.ddn@gmail.
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, तहसीलदार सदर भी अभियान को रफ़्तार देते नज़र आये।