देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने गंभीरता दिखाई है।सड़क पर उतरकर उन्होंने अपना सख्त रुख ज़ाहिर करते हुए सभी अधिकारीयों को फील्ड में रहकर व्यवस्था नियंत्रण की हिदायत दी है। इसके पहले एसएसपी ने पीक ऑवर्स के दौरान खुद शहर के घंटाघर पर पहुँच कर यातायात के दबाव वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया …
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने देहरादून शहर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रचलित प्रोजेक्ट्स एवं अन्य कार्यों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून व अन्य अधिकारियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग एवं अन्य एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात पुलिस की समस्याओं एवं अपेक्षाओं से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। देहरादून में ट्रैफिक के दबाव वाले क्षेत्रों/ बोटल नेक एरिया में यातायात के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी यातायात प्लान बनाने तथा मार्गो पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके तहत देहरादून से डोईवाला तथा डोईवाला से देहरादून की तरफ आने वाले यातायात को मोहकमपुर फ्लाईओवर से रिस्पना पुल के बीच सिंगल लेन में संचालित किया जा रहा है तथा पीक ऑवर्स के दौरान उक्त मार्ग में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा है कि मुख्य – मुख्य मार्गों पर निर्माण कार्यो को रात के समय कराया जाए। जिन मार्गो पर दोपहर के समय निर्माण कार्य प्रगति पर हैं वहां भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए कि यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके तथा आम जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े