माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन को ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर’ करार दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर. टैक्स की कम दर के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ा जीएसटी की सफलता को बताता है. यह बताता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ता है.’
पिछले साल अप्रैल का रिकॉर्ड टूटा बता दें कि जुलाई, 2017 में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था. वित्त मंत्रालय ने अप्रैल, 2023 के टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) 89,158 करोड़ रुपये रहा. इसमें 12,025 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 901 करोड़ रुपये समेत) का सेस भी शामिल है.’
पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन
मंत्रालय ने कहा, ‘एक साल पहले समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत अधिक रहा है.’ इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है.