YouTube पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। यह संख्या दुनिया के किसी भी दूसरे नेता के चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या से कहीं अधिक है। पीएम मोदी यूट्यूब पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के कई दिग्गज नेताओं को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।
लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की लोकप्रियता का आलम ऐसा ही है। यूट्यूब के अलावा माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है, जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या फिलहाल 75.3 मिलियन के आंकड़े को पार चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी को फेसबुक पर इस वक्त 46,805,193 लोग फॉलो कर रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 65.2 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई हैं।यूट्यूब चैनल की बात करें तो पीएम मोदी ने 26 अक्टूबर 2007 को यूट्यूब ज्वाइन किया था, इसके बाद से उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या इस कदर तेजी से बढ़ी है कि अन्य नेताओं को उन्होंने काफी पीछे छोड़ दिया है।