पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों परिक्षेत्र प्रभारियों समस्त जनपद प्रभारियों, एवं सेनानायकों, के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध मे बैठक कर कई निर्देष दिये हैं। आइए डालते हैं इन दिशा निर्देश पर एक नज़र
1. सभी जिला प्रभारी एंव परिक्षेत्रीय अधिकारी चुनाव के मध्यनजर आवश्यक पुलिस बल का आंकलन आने वाले हफ्तों में कर ले ताकि सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाय।
2. सभी जनपद प्रभारी शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही यथा- 107/116, गुण्डा, गैगस्टर आदि अभी से करना सुनिष्चित कर लें।
3. चुनाव डयूटी में तैनात पुलिस अथवा केन्द्रीय पुलिस बल की टुकडिंयो में नियत बल के अनुसार ही तैनाती के साथ-साथ उनके वेलफेयर यथा ठहरने/ रहने आदि की व्यवस्थाये पूर्व से ही सुनिष्चित कर ली जाय।
4. समस्त संवेदनषील अथवा अतिसंवेदनशील चुनाव बूथों का निरीक्षण/भ्रमण जनपद प्रभारी स्वयं कर ले।
5. अन्र्तराष्टीय/अन्र्तजनपदीय वैरियरों पर पुलिस बल का नियतन चुनाव आयोग के नियतन के अनुसार किया जाय।
1. माल मुकदमाती अथवा लावारिस वाहनों का निस्तारण अभियान चलाया जाय प्रायः देखने में आया है कि कुछ जनपदों में इस पर गम्भीरता से कार्य नही किया जा रहा है।
2. पुलिस लाईन एंव थानों का रखरखाव उच्च स्तर का हो।
3. एफ0एस0एल0 का उपयोग बढाये
4. प्रत्येक जिले में एक आर्थिक धोखाधडी शाखा (एफ0एफ0यू0) होगी जो सी0ओ0 ऑपरेशन के अधीन कार्यरत रहेगी।
5. प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला उप निरीक्षक हो यदि यह सम्भव न हो तो किसी निकटवर्ती थाने की महिला उप निरीक्षक को इसमें जोड ले।
6. प्रत्येक जिले में एक सी0ओ0 यातायात होगें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरूगेषन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय ए0पी0 अन्शुमान, पुलिस महानिरीक्षक फायर अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नीलेष आनन्द भरणे, डारेक्टर टैफिक मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल सहित समस्त जनपदों के प्रभारी मौजूद रहे।