कंप्यूटर के सामने बैठने से हो गई कंधे और गर्दन में अकड़न, तो करे ये काम मिलेगा आराम

डेस्क जॉब वालों के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि लगातार कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने बैठने की वजह से सिर्फ कमर दर्द की ही प्रॉब्लम नहीं होती बल्कि इससे गर्दन और कंधे में भी दर्द और अकड़न की शिकायत बनी रहती है। कई बार तो यह दर्द इतना ज़्यादा बढ़ जाता है. कि लोगों को दवाई लेनी पड़ती है। तो अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे योगासनों का शुरू कर दें अभ्यास। इनके नियमित अभ्यास से जल्द कंधे और गर्दन के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।इस आसन को आप आराम से अपनी कुर्सी पर बैठकर भी कर सकते हैं। इसके लिए एक तरफ का हाथ ऊपर उठाएंगे और पीठ के पीछे की तरफ ले जाएं। अब दूसरा हाथ नीचे की तरफ से पीठ के पीछे की तरफ लेकर जाएं। पीठ के पीछे इन दोनों हाथों को आपस में उंगलियों की मदद से पकड़ने का प्रयास करें। अब इस प्रक्रिया को दूसरी तरफ से भी कर लें।

धनुरासन के नियमित अभ्यास आप एक साथ कई सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इससे कमर और पीठ का दर्द तो दूर होता ही है साथ ही अपर बॉडी के खिंचाव से कंधे और गर्दन की अकड़न भी दूर होती है। इसके लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं और माथे को जमीन पर टिका दें। अपने पैरों को मोड़ते हुए पीछे लाएं और अपने हाथों से पैरों की उंगलियों को पकड़ने की कोशिश करें। फिर अपने दोनों हाथों से पैरों को ऊपर की तरफ खींचे और इस पोजीशन में 20-30 सेकंड तक रहें। इस आसान को 8-10 बार करें।इस आसन से फैट कम होता है साथ ही कमर, कंधे और गर्दन के दर्द से छुटकारा मिलता है। इसे करने के लिए जमीन पर घुटने के बल बैठ जाएं। घुटने कंधों के समानांतर हों और पैरों के तलवे ऊपर की तरफ। इसे करने के दौरान अपनी कमर को पीछे की तरफ मोड़ें। हथेलियों को पैर के पंजों पर टिकाएं और अपनी गर्दन को ढीला छोड़ दें। गर्दन पर बिल्कुल भी तनाव न दें। इस अवस्था में 30 से 60 सेकेंड तक रहें। इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पुरानी अवस्था में वापस लौट आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top