उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उत्तराखंड में भाजपा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका विमोचन किया है। दृष्टिपत्र में भाजपा ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस कर किया है।
क्या है इस घोषणा पत्र में देखिये एक नज़र में –
किसान सम्मान निधि में भाजपा भी देगी 6 हजार रुपये,
केंद्र से भी मिलते हैं किसान निधि सम्मान में ₹6000 प्रति वर्ष,
गरीब महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश वर्ष में 3 सिलेंडर देगी बीजेपी
साथ ही महिला मुखिया को 2 हज़ार प्रोत्साहन राशि देगी सरकार साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी 1 हज़ार रूपए और देगी
मैदानी इलाकों में साईकिल देने की घोषणा हैं पहाड़ में पैसा देंगे
साहसिक और eco टूरिज्म बोर्ड का हुआ गठन
5 लाख तक का बीमा कवर श्रमिक लोगो को मिलेगा
प्रदेश भर में सचल अस्पताल भी चालू करेगी सरकार
प्रदेश के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए भी काम करेगी सरकार
हिम प्रहरी युवाओं योजना के तहत सीमांत इलाकों के युवाओं को आने वाली सरकार मदद करने का काम करेंगी