उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में छाया हुआ है गुलदार का खौफ। बता दे,मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव असोन निवासी 80 वर्षीय गौली देवी पत्नी धन सिंह शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान आंगन में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया और गुलदार को घसीटकर जंगल की ओर ले गए। सुबह जब ग्रामीण काम के लिए निकले तो आंगन के पास महिला का सिर और घर से एक किमी दूर उसका धड़ मिला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। महिला का सिर आंगन से कुछ दूरी पर मिला था जबकि बाकी का शव घर से एक किमी दूर मिला था। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। अब आसपास के सभी गांवों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम गुलदार को खोजने की योजना बना रही है। ग्राम प्रधान ने वन विभाग व तहसील प्रशासन को दे दी। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी व वन अधिकारी एसएस करात रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.