WhatsApp Banking: जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं

निजी कर्जदाता आईसीआईसी बैंक के कस्‍टमर व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके कई वित्तीय ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप के माध्यम से बचत खाते के बैलेंस की जानकारी, पिछले तीन लेनदेन, क्रेडिट कार्ड की सीमा, तत्काल लोन अप्रूव का डिटेल ले सकते हैं। इसके साथ ही कस्‍टमर क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्‍लॉक और अनब्‍लॉक कर कर सकता है।

ICICI बैंक ने इसके साथ ही कई नए व्हाट्सएप बैंकिंग फीचर भी जोड़े हैं जैसे कि कुछ ही मिनटों में तत्काल बचत खाता खोलना, लोन का विकल्‍प आदि। कस्‍टमर बैंक की शाखा जाए बिना ही घर बैठे व्‍हाट्सऐप की मदद से कई काम कर सकते हैं। इसके साथ ही कस्‍टमर बैंक एफडी खाता खोलने और बिल का भुगतान भी व्हाट्सऐप की मदद से कर सकते हैं।

ICICI बैंक के ग्राहक व्‍हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं –

बैंक के ग्राहक 8640086400 नंबर सेव कर सकते हैं।
इसके बाद व्हाट्ऐप खोलें और बैंक में रजिस्टर्ड नंबर के जरिए इस नंबर पर ‘Hi’ लिखें।
बैंक अपने आप से उपलब्ध सेवाओं की सूची आपके सामने रखेगा।
सेवाओं की लिस्‍ट से आवश्यक सेवा का कीवर्ड टाइप करें और उसपर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं।

ICICI बैंक में कैसे खोलें FD खाता –

व्‍हाट्सऐप सर्विस की लिस्‍ट में सबसे पहले FD विकल्‍प का चयन करें और FD राशि 10,000 रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच का चयन करें और एफडी योजना के समय सीमा का भी चुनाव करें। आप अवधि का चयन दिए गए अलग-अलग मैच्‍योरिटी और ब्‍याज के हिसाब से कर सकते हैं। इसी तरह से आप बैंक बैलेंस की जांच और बिल का भुगतान जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top