Flash Story
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना
उत्तराखंड में 10-12th के बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल को होंगे घोषित, ऐसे करें चेक 

तुमने किसी से प्यार किया: गज़ब कहानी है 100 साल का राजा 96 साल की रानी है,

कहीं आप भी तो ऐसा करने नहीं जा रहे हैं..

ना उम्र की सीमा हो ना हो जन्म का बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन तुम हार के दिल अपना मेरी प्रीत अमर कर दो ……….

मोहब्बत एक ऐसा बुखार है जो उम्र देखकर नहीं चढ़ता है यह कभी भी कहीं भी किसी भी उम्र वाले को किसी के भी साथ हो सकता है हिंदुस्तान से लेकर सात समंदर पार तक मोहब्बत की इतनी नायाब कहानिया हैं हम सुनाने लगे तो वक्त कम पड़ जाएगा..

कुछ ऐसा ही हुआ 100 साल के हेरोल्ड ट्रेन्स और 96 साल की जेनी स्वारलिन के जीवन में..

सबको ताजुब हो रहा है कि जिंदगी के आखिरी पायदान पर जब लोग आखरी सांस गिरने की तैयारी में होते हैं तब यह प्रेमी जोड़ा अपने प्यार की बसंत की शुरुआत फिर से कर रहा है।

100 साल के बुजुर्ग भी करते हैं डेटिंग

इस बूढ़े जोड़े ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जून 2024 में शादी करने का फैसला किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान जेनी स्वार्लेन ने कहा कि ये रिश्ता सिर्फ युवाओं के लिए नहीं है, दरअसल इस उम्र में सब कुछ पाने का एहसास बहुत अच्छा होता है.

हेरोल्ड ट्रेन का भी ऐसा ही मानना है उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा सोचा था कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रेम कहानी रोमियो और जूलियट थी, लेकिन वह काल्पनिक थी, और फिर मैंने फैसला किया कि सबसे बड़ी प्रेम कहानी मेरी और जेनी की ही होगी”

कुछ कुछ होता है

हेराल्ड ने कहा, “क्या 100 साल और 96 साल के लोग भी कभी जेनी और मेरे जैसे ही प्यार में पड़ते हैं?”

जेनी स्वार्लिन दो बार विधवा हुईं जबकि हेरोल्ड ट्रेन्स की पत्नी की शादी के 70 साल बाद मृत्यु हो गई।

हेरोल्ड ट्रेन्स के मुताबिक, ‘मेरी पत्नी की मौत के बाद मुझे किसी से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उस वक्त मुझे लगता था कि मेरी जिंदगी में रोमांस ही काफी है।’

लेकिन उनके सबसे अच्छे दोस्तों ने उन्हें इस संबंध में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

हेरोल्ड ट्रेन्स ने कहा कि ‘जेनी से मुलाकात के दौरान मेरे साथ कुछ अजीब सा एहसास होने लगा था और जैसे ही हमने एक-दूसरे को देखा तो मेरा शरीर कांपने लगा, मैंने कुछ नहीं खाया, सांस लेना मुश्किल हो गया और मुझे एहसास हुआ कि मैं 98 साल का हूं.’ ‘मोहब्बत में गिरफ्तार कर लिया गया हूं, मैं अब 100 साल से अधिक का हो गया हूं और मुझे लगता है कि मैं जेनी को पहले से कहीं अधिक प्यार करता हूं।’

नाती पोते वालों की है ये प्रेम कहानी

हेरोल्ड ट्रेन्स की 2 बेटियां और एक बेटा है, जबकि जेनी स्वार्लिन की 2 बेटियां और एक बेटा है, जबकि दोनों के कई पोते-पोतियां, परपोते-परपोते हैं।

हेरोल्ड ट्रेन्स के अनुसार, उनके लंबे जिंदगी का राज तनाव को कम से कम रखना है और वो हमेशा हर सिचुएशन मे पॉजिटिव रहते हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top