NMC का बड़ा फैसला ! इलाज में लापरवाही, डॉक्टरों को पड़ेगी भारी

देशभर में तेजी से बढ़ रही बिमारियों के बीच आपने देखा होगा कि कई बार डॉक्टरों की लापरवाही के चलते भी मरीजों की जान खतरे में आ जाती है और मरीज अपनी जान गंवा देते है। ऐसे डॉक्टरों पर सख्ती दिखाते हुए NMC की एथिक्स कमेटी की बैठक की गई, जिसमें लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। एनएमसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि अगर कोई डॉक्टर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतता है और उसकी मौत लापरवाही के कारण होती है, तो ऐसे मरीजों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। फिर वह डॉक्टर निजी अस्पताल का हो या सरकारी, उसे बख्शा नहीं जायेगा।

दरअसल, कई बार देखने में आता है कि कई मरीजों की मौ डॉक्टरों के सही इलाज न देने या इलाज में लापरवाही बरतने के चलते मरीज की मौत हो जाती है उससे भड़के परिजनों का कई बार आरोप होता है कि मरीज की जान डॉक्टर की लापरवाही से गई है, हमें इंसाफ चाहिए। ऐसे मामलों को देखते हुए ही एनएमसी की एथिक्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।मरीजों के इलाज में अगर कोई डॉक्टर लापरवाही बरतता है और उसके खिलाफ गंभीर शिकायत होती है, तो 6 महीने के अंदर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस मामले में NMC की एथिक्स और मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड की एमपी इकाई इस संबंध में निर्णय लेगी।

गौरतलब है कि एमपी में 2013 से अब तक 100 से ज्यादा मामले लापरवाही को लेकर डॉक्टर के खिलाफ लंबित है। इन शिकायतों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब डॉक्टरों के लिए नए नियम लागू किये जा रहे है, जिसमें लापरवाही बरतने को लेकर कई तरह के प्रावधान बनाएं गए है। ताकि शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिल सके। वहीं डॉक्टर की सुरक्षा और ओपिनियन को लेकर भी नए सिरे से गाइडलाइंस तय की जाएगी, जिससे बेकसूर डॉक्टर शिकायतों से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top