विशेष रिपोर्ट – आशीष तिवारी
चलिए कवायद तो शुरू हो गयी है और न्यूज़ वायरस ने जिस नाम को स्पीकर के लिए आगे बताया था वही नाम प्रोटेम स्पीकर के लिए सामने आ गया है। अब जल्द ही मुख्यमंत्री के तौर पर धामी की वापसी का एलान संभव है । लेकिन हो सकता है कि हमेशा चौकाने वाला फैसला करने वाली भाजपा एक बार फिर पहाड़ को चौकाते हुए नया मुख्यमंत्री भी दे सकती है।
होली से पहले बड़ा फैसला करते हुए उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है, कालाढूंगी सीट से बंशीधर भगत विधायक निर्वाचित हुए हैं। प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शपथग्रहण कराएंगे। फिर प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के सदन में बाकी सभी विधायकों को शपथग्रहण कराई जाएगी। उन्ही में से बाद में किसी माननीय सदस्य को स्पीकर चुना जाएगा।विधानसभा में सदन बुलाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कहना है कि राज्यपाल के आदेश के बाद प्रोटम स्पीकर की अधिसूचना जारी कर दी गई है और विधानसभा की पूरी तैयारी हैं। जल्द ही सदन बुलाकर विधानसभा में विधायकों की शपथग्रहण कराई जाएगी। उससे पहले प्रोटम स्पीकर का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा। बंशीधर भगत को प्रोटम स्पीकर बनाने से ये स्पष्ट हो गया है कि अब वे स्पीकर नहीं बनेंगे बल्कि विधानसभा अध्यक्ष अब कई अन्य वरिष्ठ विधायक को बनाया जाएगा।