अब एक ऎसी खबर जो प्रदेश के लिए मुद्दा तो पुराना है लेकिन अब ये एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। हम बात कर रहे हैं कोटद्वार को जिला बनाये जाने की …. प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने एक बार फिर से कोटद्वार को जिला बनाने की बात कही है…. जिससे नए जिलों के गठन की मांग को एक बार फिर धामी सरकार में उठायी जाने लगी है। स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार जिला बनाने की कवायद शुरू हो गई है… कोटद्वार को जिला बनाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए जितनी मेहनत लगेगी या फिर उन्हें कहीं भी जाना होगा, वो जाएंगी. दरअसल, कोटद्वार को जिला बनाने की बात ऋतु खंडूड़ी ने स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन मौके पर कही… उन्होंने साफतौर पर कहा कि जल्द ही कोटद्वार नया जिला बनेगा… साथ ही कहा कि कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय भी जल्द मिलने जा रहा है… जिसका शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र करेंगे… ऐसे में कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। जिस तरह से स्थानीय विधायक और स्पीकर ने इस पुरानी डिमांड पर निर्णायक बात कही है उसके बाद कोटद्वार की जनता को लगने लगा है कि आने वाले दिनों में कोटद्वार को नई पहचान मिल जाएगी।