सारे सर्च इंजन को पीछे छोड़ने वाला, कही समय से दुनिया में राज करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन “गूगल”, जिसके पास दुनिया के हर सवाल का जवाब होता है. जिसके पास आपकी सारी जानकारी होती हे आपकी फोटोज से लेके आपकी सर्च हुए चीज़ो तक की जानकारी उसके पास होती है. हाल ही में एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि शादी के बाद और शादी से एक दो दिन पहले ज्यादातर महिलाएं गूगल पर क्या सर्च करती हैं. ये रिजल्ट देखकर आप लोग भी अपनी चौंक जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. गूगल में आए एक डेटा के मुताबिक, शादीशुदा महिलाएं इस सर्च इंजन पर ये सर्च करती हैं:
कैसे बनाएं पति को जोरू का गुलाम?
क्यों हंसी नहीं रोक पाए ना | गूगल के डाटा के मुताबिक शादीशुदा महिलाएं अपने पति को जोरू का गुलाम कैसे बनाएं ये सबसे ज्यादा सर्च करती है| शादीशुदा महिलाएं कई बार गूगल से एक अटपटा सवाल भी पूछती हैं, और इससे ज्यादा हंसी की बात तो तब हुई जब गूगल में सर्च करने के बाद जो जवाब गूगल ने दिया वो भी कुछ कम नहीं। इसके अलावा पत्नियां ये भी लगातार सर्च करती हैं कि शादी के बाद उन्हें अपने नए परिवार में किस तरह पेश आना चाहिए,वो उस परिवार, अपने ससुराल का हिस्सा कैसे बन सकती हैं.
कैसे पता करें कि पति को क्या पसंद है.
ये दुनिया की हर महिला का शादी के बाद अक्सर सवाल रहता है कि आखिर उनके पति को क्या चीज पसंद है. कैसे उनका दिल जीता जाए? इसके अलावा महिलाएं ये भी देखना पसंद करती हैं कि पतियों की चॉइस क्या है और उन्हें क्या पसंद और नापसंद है. यह सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. इसके अलावा महिलाएं ये भी सर्च करती हैं कि अपने पति का दिल कैसे जीतें, उन्हें किस तरह खुश रखें.
अपना खुद का बिजनेस शादी के बाद कैसे चलाना चाहिए और परिवार को बिजनेस के साथ कैसे हैंडल करना चाहिए.
काफी महिलाएं अपना खुद का बिज़नेस खोलने की चाह रखती है और उन्हे अपने पति और घरवालों से भी पूरा सपोर्ट मिलता है पर वह कौनसा बिज़नेस खोले इसको लेके वो काफी गूगल मै सर्च करती है | और कैसे अपने बिज़नेस और पर्सनल लाइफस्टाइल को बैलेंस कर सके इसके बारे में गूगल पर सर्च करती है |