उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा में पशु चिकित्सा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पशुचिकित्सा संवर्ग को पूर्व में वैक्सीनेशन/जनगणना आदि कार्यों में लिए गए निर्णय के संबंध में विचार विमर्श किया। साथ ही पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट समस्याओं के निराकरण के विषय में भी चर्चा की।
उत्तराखंड के पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी त्वचा रोग की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और इस दिशा में शासन स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश सचिव को दिया। जिनके द्वारा मुझे प्रतिदिन इस संबंध में जानकारी मिलेगी।