न्यूज़ वायरस के लिए महविश की रिपोर्ट
पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग इश्क़ करते है , आशिकी के फूल खिलते हैं और बेमिसाल प्रेमी मिलते हैं। एक यूट्यूब चैनल पर इस कपल ने जब अपनी अजीबोगरीब प्रेम कहानी बताई.तो दुनियाभर के लोगों ने दिल से सुनी। ओकारा तहसील के दीपालपुर में रहने वाले इस कपल ने बताया कि उन्हें कैसे एक-दूसरे से प्यार हो गया. किश्वर बताती हैं कि वो अपने पति शहज़ाद की तहज़ीब और अदब पर अपना दिल हार बैठीं, जबकि शहज़ाद को वो बेहद खूबसूरत लगती थीं. जिस अस्पताल में किश्वर डॉक्टर थीं, उसमें शहज़ाद चाय परोसने और साफ-सफाई का काम करता था. शहज़ाद का कहना है कि उसने ऐसा कभी नहीं सोचा था, लेकिन किस्मत को ये मंजूर था.किश्वर ने खुद किया शहज़ाद को प्रपोज़
आगाज पाक आपको जानकर हैरानी होगी की एमबीबीएस जैसी ऊंची पढ़ाई कर चुकीं किश्वर ने खुद शहज़ाद को प्रपोज़ किया था. वे कहती हैं कि दिखने में शहज़ाद क्लीनर या चायवाले जैसा नहीं लगता था और एक दिन उन्होंने उससे फोन नंबर मांगा और बातचीत शुरू कर दी. किश्वर ने खुद शहज़ाद को अपने कमरे में बुलाकर प्यार का इज़हार किया था. पहले तो वो चौंक गया और उसे बुखार तक आ गया. खैर, बाद में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद किश्वर ने अस्पताल की नौकरी छोड़ दी क्योंकि समाज के ताने सहने पड़ते. अब डॉक्टर पास में ही क्लीनिक खोलने की योजना बना रहे हैं. लोग इस वीडियो के ज़रिये उन्हें उत्साहित कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं….प्यार में तहज़ीब की अहमियत देखिये
सच्चे प्रेम की ये कहानी समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को झुठलाती है और ये बताने के लिए काफी है कि अलग प्यार की हुकूमत चले तो कोई छोटा या बड़ा नहीं होगा. पाकिस्तान में एक डॉक्टर और चायवाले की अनोखी प्रेम कहानी इंटरनेट पर वायरल हो गई है और लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.