देहरादून से मोहम्मद अरशद की रिपोर्ट –
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार से अपने दौरे के दूसरे दिन रुद्रपुर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में बिजली सस्ती कर रखी है । महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है,
वहां के स्कूल अस्पताल सब अच्छे कर दिए हैं और यह सब उत्तराखंड की जनता बहुत अच्छी तरह जानती है ,उत्तराखंड के हर गांव में सभी लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं।
इसके बाद सिसोदिया किच्छा विधानसभा के जवाहर नगर पहुंचे जहां लोगों से मिलकर उन्हें आप पार्टी की नीतियों से संबंधित पंपलेट बांटे। हर घर दस्तक अभियान के तहत जहां मनीष सिसोदिया ने हर दुकानों में प्रचार किया तो जवाहर नगर के कई घरों में उन्होंने खुद जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें आप पार्टी को वोट देने की अपील की ।जगत सिंह बिष्ट के घर पर ,पहाड़ी व्यंजन के साथ भोजन किया –
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया किच्छा विधानसभा के रहने वाले जगत सिंह बिष्ट के घर भोजन करने पहुंचे । जहां उन्होंने पहाड़ी भोजन किया। यहां से अपने दो दिवसीय दौरे की समाप्ति के साथ वो दिल्ली रवाना हो गए।