बागेश्वर के गरुड़ में कार के गोमती नदी में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.
घटना उस समय हुई जब आल्टो कार छत्याणी से भाकुंधर की ओर लौट रही थी। हादसे में कार चालक बलवीर सिंह बिष्ट (32) निवासी छत्यानी व मंगल नाथ (43) निवासी रौलियाना (भाकुंधार) की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक बलवीर रोजाना सवारी के बाद भाकुंधार में अपनी गाड़ी खड़ा कर देता था। वे एक ग्राहक को छोड़ने के बाद लौट रहे थे। अंतिम गंतव्य से महज सौ मीटर पहले ही उनकी कार संतुलन खो बैठी और गोमती नदी में जा गिरी।
टीम के साथ उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय और तहसीलदार तितिक्षा जोशी भी मौके पर पहुंचे।