Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

Uttarakhand News: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एप्रोच रोड धंसी, NH के तीन इंजीनियर सस्पेंड

[ad_1]

देहरादून. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) को जोड़ने वाले थानों मोटर मार्ग पर दो साल पहले बनकर तैयार हुए फ्लाई ओवर की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई. अब इस मामले में उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने बड़ी कार्रवाई की है. नेशनल हाईवे के चीफ एसके बिड़ला की शरुआती रिपोर्ट के आधार पर सचिव आरके सुधांशु ने अधिशासी अभियंता समेत तीन इंजीनियरों को तत्तकाल प्रभाव से सस्पेंड (Engineer Suspend) कर दिया है. सस्पेंड हुए इंजीनियरों में अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, सहायक अभियंता अनिल कुमार, शैलेंद्र मिश्रा का नाम शामिल है. तीनों इंजीनियरों को पौड़ी खण्ड से अटैच कर दिया गया है.

सहायक अभियंता शैलेंद्र मिश्रा पहले भी एक मामले में रिवर्ट किए जा चुके हैं. वे अधिशासी अभियंता से सहायक अभियंता पद पर रिवर्ट किए गए थे. शासन ने तीनों को सस्पेंड करने के साथ ही पूरे मामले की जांच चीफ इंजीनियर अशोक कुमार को सौंपी है. उन्हें एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को सबमिट करनी होगी.

फ्लाई ओवर भी धंसा

दूसरी ओर, देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर डोईवाला मार्केट  को कनेक्ट करने के लिए बनाए गए फ्लाई ओवर भी धंस गई है. इस फ्लाई ओवर को बने हुए अभी 6 महीने का समय भी नहीं बीता है. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ने इसका निर्माण किया था. शासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के रिजिनल ऑफिसर सीके सिंह को तलब कर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि थानों मोटर मार्ग पर 2018 में भी भोपालपानी में बने पुल की एप्रोच रोड ध्वस्त हो गई थी. तब भी तीन इंजीनियरों को सस्पेंड करने के साथ ही एक सहायक अभियंता कांडपाल को रिवर्ट कर दिया गया था.

जानकारों की मानें तो भोपालपानी और बड़ासी पुल को बनाने में रिवर्ट किए गए इंजीनियर कांडपाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसमें डिजाइन की सरासर अनदेखी की गई थी. आरसीसी वाल की जगह एप्रोच रोड में ब्लॉग बनाकर रिटेनिग वॉल खड़ी कर दी गई और सड़क में लूज मलबा भर दिया गया, जो अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जानकर कहते हैं कि विभाग को अब दोनों फ्लाई ओवर की एप्रोच रोड नए सिरे से बनानी होगी, तब जाकर सड़क टिक पाएगी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top